Thursday, January 23, 2025
HomeHindiट्विटर पे ट्रेंड हुआ #HBDShaluBhai आइए जानते हैं इनके जन्म दिन शैलेंद्र...

ट्विटर पे ट्रेंड हुआ #HBDShaluBhai आइए जानते हैं इनके जन्म दिन शैलेंद्र शर्मा जी को

आज मैं आपको एक हस्ती का परिचय देने जा रहा हूँ जिनकी उम्र तो ज़्यादा नहीं लेकिन उनकी कामयाबी बड़ी है, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ Renowned Group के CEO श्री शैलेंद्र शर्मा की जो एक कामयाब बिज़नेसमैन होने के साथ साथ सच्चे देश भक्त, समाज सेवी और ब्राह्मण कल्याण समाज के अत्यंत प्रभावी सदस्य भी हैं।

इनका जन्म 30 नवम्बर 1985 में हुआ है। इन्होंने अपनी शिक्षा ग़ाज़ियाबाद से पूरी करी। छोटी उम्र में ही इनके मन में रियल एस्टेट इंडस्ट्री में कुछ करने का मन था इसीलिए अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इन्होंने रियल एस्टेट में अपना कदम रखा और Renowned को लॉंच किया केवल पाँच सालों में ही Renowned Group रियल एस्टेट इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गया।

उसके बाद श्री शैलेंद्र शर्मा ने कभी पीछे नहीं देखा जिसका एक कारण इनकी ईमानदारी और लोगो का इनके प्रति पूर्ण विश्वास है। जैसा कि सभी जानते है गत वर्षों से भारत की जनता आर्थिक मंदी का सामना कर रही इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Renowned Group ने Renowned Srishti लॉंच किया जिसमें लोगो को फ्लैट के दाम पर विला बना के दिये गये।

शैलेंद्र शर्मा जी कोमल हृदय के स्वामी और भगवान पर अटूट आस्था के रखने वाले है उनका ये मानना है के लोगो की सेवा आपको भगवान के समीप ले जाती है इसीलिए शैलेंद्र जी समय समय पर भंडारा और समान वितरण का कार्य करते रहते है और हाल ही में उन्होंने पूजनीय पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की भव्य कथा का आयोजन किया जिससे लाखों श्रद्धालुओं का सपना सच किया जिससे उनके के लिए प्यार और इज़्ज़त लोगो में और बढ़ गई यही सेवा भाव उनको औरों से अलग बनाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular