Thursday, November 14, 2024
HomeHindiअभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य...

अभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री रविंद्र कुमार बहेरा जी भारत सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, भारतअभिवक्ता डॉ शिबाब्रता भौमिक , [ QLEGAL LAW OFFICES ], को वर्ष 2024 के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार Le marridian hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया।भारतीय आइकॉन पुरस्कार भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है । [आपका नाम] को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। [आपका नाम] ने [आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण] के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उनके कार्यों ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद की है।

[आपका नाम] को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी और सांसद श्री डॉ रविंद्र नारायण बहेरा जी भारत सरकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी वित्त कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनगणना उत्तराखंड सरकार, माननीय इंद्रेश कुमार जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक), माननीय डॉ.रवींद्र नारायण बेहरा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट),माननीय संदीप मारवाह जी (वीसी आफ़्ट यूनिवर्सिटी और फाउंडर नोएडा फ़िल्म सीटी), माननीय श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन किया गया। पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संजीब पटजोशी (आईपीएस , डीजीपी महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग, केरल सरकार), माननीय अशोक कुमार, (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक डीजीपी), माननीय डॉ ओम प्रकाश बैरवा (आईएएसआयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर) कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर, शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड,वी. एस. मौर्य जेल अधीक्षक डॉ,माननीय संजय गुप्ता अतिरिक्त अधीक्षक जेल- तिहाड़ जेल, माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक- अंतरिक्ष विभाग इसरो , टी.एस. क्लेर अध्यक्ष (फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट) फोर्टिस मेमोरियल,अनुसंधान संस्थान, गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल, डॉ. विनय कपूर मेहरा कुलपति- डॉ. भीम राव रामी अम्बेडकर विश्वविद्यालय, सोनीपत ,डॉ. टी सी ए अनंत सदस्य यूपीएससी, राकेश वर्मा संयुक्त आयुक्त- वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली ,इंद्रजीत जी एमएसएमई-सीसीआईआई नई दिल्ली ,ऋचा वशिष्ठ सदस्य रेलवे- सलाहकार समिति ,भारत सरकार मयंक दत्ता सीईओ, ऑडी दिल्ली साउथ प्रो.नील मणि प्रसाद वर्मा प्रोफेसर एवं कुलपति-बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. रोहित सक्सैना नेता-भारतीय जनता पार्टी, पूर्व. ग्रुप सीईओ-न्यूज़ डब्ल्यू,डॉ कार्तिक रमेश उत्कृष्ट राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक योगदान,डॉ. सी.एस. हिरेमथ स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट निस्वार्थ मानवीय सेवा,इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन ,डॉ अभिषेक भंडारी,कोर टीम के सदस्य,सीए डॉ फेनिल शाह, हरिचरण जी, प्रवीण शर्मा जी, समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी ,ललित जी आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए.[आपका नाम ] के चयन और. सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी .

RELATED ARTICLES

Most Popular