Monday, January 20, 2025
HomeHindiSPEFL और Plan International (India Chapter) ने साथ मिलकर खेल के बुनियादी...

SPEFL और Plan International (India Chapter) ने साथ मिलकर खेल के बुनियादी ढाँचे व अवसरों को मज़बूत करने की पहल की

नई दिल्ली: खेलों के विकास और युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेज़र स्किल्स काउंसिल (SPEFL) और प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्यापक परियोजना श्रृंखला की घोषणा की है। एचडीएफसी सीएसआर के सहयोग से संचालित यह प्रयास उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में विभिन्न खेल सुविधाओं के उन्नयन पर केंद्रित है।

उत्तर प्रदेश के बागपत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार

इस पहल का उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण और प्रतियोगिता स्थल उपलब्ध कराना है। इस जीर्णोद्धार से खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण खेल सुविधाओं तक बेहतर पहुँच मिलेगी।

हरिद्वार (उत्तराखंड) स्थित राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में “ग्रामीन क्रीड़ा केंद्र” की स्थापना

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह केंद्र सामुदायिक खेलों को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकसमान रूप से खेल में भाग लेने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

कर्नाल स्थित पीएम श्री स्कूल (SSS नेलोखरी) का “स्पोर्ट्स स्कूल” में रूपांतरण

मानक खेल अवसंरचना एवं आधुनिक उपकरणों की स्थापना के माध्यम से इस स्कूल को एक खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण, कोचिंग और समग्र विकास कार्यक्रम चलाए जाएँगे।

हरियाणा में पेंटाथलॉन अकादमी की स्थापना

हरियाणा पेंटाथलॉन एसोसिएशन, ताऊ देवीलाल केह इंडिया और निदेशालय खेल, हरियाणा के सहयोग से स्थापित होने वाली यह अत्याधुनिक अकादमी भावी पेंटाथलीट्स को प्रशिक्षित व पोषित करेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के विज़न के अनुरूप यह अकादमी हरियाणा को मल्टीस्पोर्ट उत्कृष्टता के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

प्रमुख नेताओं के वक्तव्य

श्री ताहसिन ज़ाहिद, सीईओ, SPEFL

“SPEFL का मानना है कि उन्नत खेल बुनियादी ढाँचे तक पहुँच से न केवल समुदायों में सकारात्मक बदलाव आता है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलती है। इन सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से हम सिर्फ खेल सुविधाएँ ही नहीं बल्कि प्रतिभा, अनुशासन और आशा का निर्माण कर रहे हैं। हम एचडीएफसी सीएसआर समेत सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश के युवाओं की क्षमता को उजागर करने के हमारे विज़न में सहयोग दिया।”

श्री मोहम्मद आसिफ, सीईओ, प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर)

“ग्रामीण एवं वंचित समुदायों में खेलों का निवेश बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह पहल दिखाती है कि प्लान इंटरनेशनल बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे जाति, वर्ग या पृष्ठभूमि की परवाह किए बगैर बड़े सपने देख सकें। SPEFL के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिले।”

SPEFL के बारे में

स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस और लेज़र स्किल्स काउंसिल (SPEFL) भारत में खेल और फिटनेस के मानकों को बेहतर बनाने हेतु कौशल विकास, उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं रणनीतिक सहयोग पर कार्य करता है। SPEFL का लक्ष्य है एक मज़बूत खेल परिवेश का निर्माण करना, ताकि बुनियादी ढाँचे और विशेषज्ञता के बीच की खाई को पाटकर सभी स्तरों के खिलाड़ियों को सशक्त बनाया जा सके।

प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) के बारे में

प्लान इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) एक वैश्विक संस्था का हिस्सा है जो बच्चों के अधिकारों और लड़कियों की समानता को आगे बढ़ाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करके यह संगठन यह सुनिश्चित करता है कि सभी बच्चे और युवा, विशेषकर वंचित समुदायों के बच्चे, अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular